top header advertisement
Home - उज्जैन << शीतला माता के आंगन में पारंपरिक डांडिये की धूम प्रोत्साहित करने हेतु समस्त गरबा आराधक बालिकाओं को पुरस्कृत किया जायेगा

शीतला माता के आंगन में पारंपरिक डांडिये की धूम प्रोत्साहित करने हेतु समस्त गरबा आराधक बालिकाओं को पुरस्कृत किया जायेगा


उज्जैन। शारदीय नवरात्रि पर्वकाल में विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार माता बहनों, बालिकाओं में गरबे के प्रति उत्साह और बढ़ा है। श्री शीतला माता मंदिर, न्यू इन्द्रानगर, उज्जैन पर माता के आंगन में आयोजित पारंपरिक डांडिये की धूम मची है। माता बहने मालवी, राजस्थानी और गुजराती वेशभूषा में आदिशक्ति की आराधना में लीन होकर गरबे कर रही है।
गरबा उत्सव आयोजक अजय सिंदल व श्री शीतला माता मंदिर नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सतीश सिंदल के अनुसार बालिकाओं को गरबों   व शक्ति की आराधना के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु आकर्षक उपहार उत्सव के समापन पर दिए जाएंगे।

Leave a reply