नामदेव वैष्णव समाज ने गरबों से की मां की आराधना
उज्जैन। नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में नामदेव वैष्णव छीपा समाज समिति उज्जैन द्वारा मां जगदम्बे का 2 दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन विष्णु वाटिका, पिपलीनाका, उज्जैन पर रखा गया। संत श्री नामदेव नारी शक्ति एवं नामदेव नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में सम्पन्न हुए इस गरबा आराधना डांडिया रास में समाज अध्यक्ष दयाशंकर ब्रग ने संत श्री नामदेवजी का पूजन कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया।
सचिव गोपालकृष्ण ब्रग के अनुसार कार्यक्रम पश्चात माताजी की आरती की गई एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया व समाजजनों ने गरबा रास द्वारा माता की आराधना की।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष दयाशंकर ब्रग, सचिव गोपालकृष्ण ब्रग, कोषाध्यक्ष अशोक मेड़तवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय नामदेव, संभाग अध्यक्ष योगेन्द्र नामदेव, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सचिन नामदेव, सचिव जितेन्द्र नामदेव, कोषाध्यक्ष आशीष नामदेव, महिला मण्डल की अध्यक्ष नमिता वर्मा, सचिव प्रिया नामदेव, कोषाध्यक्ष रितु वर्मा, समाज के पूर्व अध्यक्ष अजय खटौत, नरेन्द्र तालमपुरिया, पुरूषोत्तम नागर, उपाध्यक्ष बंशीलाल सोपरा, मुकेश वर्मा, अनिल मालीवाल, राजकुमार राजपूत, राकेश वर्मा उपस्थित रहे।