top header advertisement
Home - उज्जैन << नाम निर्देशन, संवीक्षा, विधिमान्यता, नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन के निर्देश

नाम निर्देशन, संवीक्षा, विधिमान्यता, नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन के निर्देश


उज्जैन 19 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन, संवीक्षा, विधिमान्यता एवं
अविधिमान्यता, नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन के आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये हैं। आयोग
ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नामिनेशन हेतु सुविधा एप पर वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान की है। अभ्यर्थी
निक्षेप की राशि का भी इसी समय ऑनलाइन चालान जमा कर सकेगा। ऑनलाइन नेट बैंकिंग,
कॉर्पोरेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट एवं पीओएस आधारित भुगतान किये जा
सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान के साथ-साथ साइबर ट्रेजरी अन्तर्गत ओटीसी चालान एवं ईएफटी के
माध्यम से भी चालान जमा किये जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

Leave a reply