दिल्ली से मध्यप्रदेश की 390 से ज्यादा संदिग्ध फर्मों की सूची जीएसटी विभाग को भेजी गई हैं
इंदौर- दिल्ली से मध्यप्रदेश की 390 से ज्यादा फर्मों की सूची जीएसटी विभाग को भेजी गई हैं। दिल्ली से मध्यप्रदेश भेजी गई सूची में जो फर्में हैं इनका संदिग्ध और बोगस होने का शक हैं। भेजी गई सूची में जो फर्में हैं। उनमें से आधी फर्मों का भौतिक सत्यापन राज्य का जीएसटी विभाग और आधी फर्मों का केंद्रीय जीएसटी विभाग करेंगा।