बीजेपी नेता और उसके बेटे ने BSF जवान को पिटा
उज्जैन शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत बीती रात बीजेपी नेता और होटल संचालक ने विद्यापति नगर चौराहे पर गाडी टकराने की बात पर चल रहे विवाद को शांत कराने आए BSF जवान सहित दो लोगो को डंडे से पिट दिया। जिससे गंभीर हालत में जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा विवाद मंगलवार रात 11 बजे के आसपास का है। फरियादी दीपक मालवीय ने बताया कि नानाखेड़ा क्षेत्र में बालाजी पान कार्नर के पास बीजेपी नेता ओम मेघवंशी की कार रास्ते में खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से एक्टिवा पर सवार होकर आ रहा परिवार मेघवंशी की कार का दरवाजा खोलने से गिर गया। जिसके बाद कार में से बाहर निकले मेघवंशी ने परिवार के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी ये सब देख वहिं मौजूद मैने और BSF का रिटायर्ड सैनिक विशाल जोशी व एक अन्य साथी ने बदमाशों को परिवार से अभद्रता करने से रोका। जिसके बाद बात और बढ़ गई ओम मेघवंशी ने बेटे सागर और अविनाश को बुला लिया। तीनो ने मिलकर डंडे से हमला कर विशाल जोशी सहित बीच बचाव करने आये हम लोगों के साथ मारपीट की। पूर्व सैनिक को सिर में गंभीर चोंट है 6 टांके लगे है।
थाना नानाखेड़ा पर 3 नामजद आरोपी बीजेपी नेता ओम मेघवंशी, सागर और अविनाश के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है मामले में पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा। हालांकि पूर्व सैनिकों ने उनके अनुसार कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आन्दोलन कि चेतावनी दी है।