कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने घट्टिया एवं तराना विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर आफिसरों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये
उज्जैन 18 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस
अधीक्षक श्री सचिन शर्मा तथा जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना ने संयुक्त रूप से तराना एवं
घट्टिया विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर आफिसरों एवं पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग संयुक्त रूप से
बैठक लेकर निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती से
निपटा जाये, चाहे कोई भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो। अपने-अपने सेक्टर में सेक्टर आफिसरों का
नियंत्रण बेहतर ढंग से हो, क्योंकि सेक्टर आफिसर मतदान की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
निर्वाचन के कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी एक टीम के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व को
सम्पन्न कर सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से
मतदान कराना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।