गरबों में युवाओं की भीड़ में मतदान का सन्देश
नवरात्र के दौरान गरबा पंडाल में युवक युवतियों के भारी भीड़ जुट रही है। मंच से जहां युवतियां माता की आराधना में गरबे कर रही है, वहीं आचार संहिता में अब गरबा पंडाल से मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। शक्ति का प्रतिक महिलाओं का फ्लेग मार्च भी प्रशासन ने निकाला।
कालिदास अकादमी के विशाल प्रांगण में नवरंग डांडिया में उज्जैन शहर की भारी भीड़ जुट रही है। इनमें अधिकाँश नए वोटर युवा है। गरबों का आनंद लेने आए हजारों लोगों ने गरबों का आनंद लिया। इस बीच संचालन कर रहे शैलेन्द्र व्यास ने आने वाली 17 नवम्बर को मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व में पूर्णा आहुति देने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले युवक और युवतियों को गरबा मंच से ही प्रोत्साहीत किया। कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में पारम्परिक गरबो के साथ ही राजस्थानी, साऊथ इंडियन, बंगाली, काठियावाड़ी आदि गरबा रास और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों के साथ मतदान करने का सन्देश भी दे रहे है। इधर नानाखेड़ा स्तिथ सेवा ही संकल्प संस्कृति संस्था के गरबा पंडाल में युवतियों ने मतदान करने को लेकर प्रेरित करने के लिए हाथो पर पोस्टर लेकर मंच पर रेम्प वाक् किया।