top header advertisement
Home - उज्जैन << माँ हरसिद्धि के आंगन में बाल कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुति

माँ हरसिद्धि के आंगन में बाल कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुति


उज्जैन -श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में नवदुर्गा नगर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला में मां हरसिद्धि मंच पर आरम्भ नृत्यशाला की निर्देशिका अंजना चौहान के नेतृत्व में बाल कलाकारो द्वारा धार्मिक गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी दिलीप गौरकर (दिल्लू पहलवान), दुल्ले सिंह दरबार,राजेंद्र आर्य, अंजना चौहान ने मां हरसिद्धि के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वागत मंडल के अध्यक्ष संतोष जाधव, सचिव सुनील वर्मा कोषाध्यक्ष पवन नगर  प्रमेंद्र यादव नरेंद्र उपाध्याय,अंजना शुक्ला,ज्योति नायक ने किया आरम्भ नृत्यशाला के कलाकार कु. मेघा चौहान, पहल, हितान्शी, आस्था,वंशिका ने गणेश वंदना, घुमर राजस्थानी, मालवी गीतों पर प्रस्तुति दी वही सद्भावना की मिशाल कायम करते हुए अदिवा ने जय जय जग जननी देवी गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी इस अवसर पर मंडल के संरक्षक शिवनारायण चौबे राजेंद्र जोशी, वीरेंद्र शर्मा, गोपाल व्यास,ज्ञान सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर दुबे ने किया।

Leave a reply