उज्जैन में पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध बड़ा जुर्माना लगाया
गंदगी पाए जाने पर उज्जैन नगर निगम ने की चालानी कार्रवाई,,निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह बुधवार सुबह साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले थे,,इस दौरान दो तालाब स्थित श्री गंगा हाईवेज पेट्रोल पंप पर और आसपास स्वच्छता का बड़ा अभाव पाया गया,,इस दौरानआयुक्त संबंधित पर खासे नाराज हुए एवं टीम को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए,,इस पर नगर निगम ने पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध ₹80000 कि चालानी कार्रवाई की,,,,