top header advertisement
Home - उज्जैन << 73 वर्षीय विधायक पारस चंद्र इस बेक

73 वर्षीय विधायक पारस चंद्र इस बेक


बीजेपी आज जारी कर सकती है 94 कैंडिडेट्स की पांचवीं लिस्ट, एलान से पहले उज्जैन दक्षिण के पारस जैन का जिम करते हुए वीडियो वायरल वही  विधायक के घर फूटे पटाखे
MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी बचे हुए 94 उम्मीदवारों की पांचवी सूची बुधवार यानी आज जारी कर सक सकती है.सूची जारी होने से पहले ही बीजेपी के दक्षिण के विधायक पारस जैन जिन्हे लोग पहलवान के नाम से भी जानते है उनके घर  लिस्ट आने के पहले ही  पटाखे फूटे और मिठाई बंटी.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब महिने से भी कम समय बाकी रह गया है. चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों की पांचवी सूची आज जारी कर सकती है. बुधवार को आज सूची जारी होने की संभावना जताते हुए बीजेपी  के नेता काफी उत्साहित है. सूची जारी होने से पहले ही उज्जैन उत्तर सीट से विधायक पारस जैन के घर पर समर्थकों ने पटाखे जलाकर मिठाइयां भी बांट दी.

भाजपा ने अबतक 136 नामों पर  मुहर लगा दी है 
भारतीय जनता पार्टी को कई विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित करने से पहले काफी मंथन करना पड़ रहा है. उज्जैन में अभी तक उन्होंने उतर से मोहन यादव पर  विश्वास जताया है  दक्षिण से नाम बाकी है फिलहाल  बीजेपी ने  अपनी चार सूची जारी कर चुकी है. चारों सूची में अभी तक 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है. अभी भी 94 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होना बाकी है.जिन पर सहमति बनाने के लिए मंगलवार देररात तक नामों पर विचार-विमर्श किया गया. जिसके बाद नामों पर सहमति बनी है.

उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट पर सातवीं बार पारस जैन ने ताल ठोक दी है. 73 वर्षीय पारस जैन को पूरी उम्मीद है कि पार्टियों उन्हें ही प्रत्याशी बनाएगी. पारस जैन का कहना है की  जनता जो चाहती है वह पार्टी को अच्छी तरह पता है. इसलिए उन्हें बीजेपी की सूची में निराशा हाथ नहीं लगेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उत्साहित कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा खुशियां जरूर मनाई जा रही है.

सात महीने पहले ये बयान आया था 
लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने कुछ माह पहले कई निर्णय लिए जिसमें 70 पर हो चुके नेताओ के टिकट काटने की बात भी सामने आई थी। उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन ने अब इस बात को लेकर बयान बाजी की है और 70 प्लस से अधिक वाले जिताऊ केंडिडेड को टिकट देने की बात कही है। दरअसल 73 वर्षीय पारस जैन की टिकिट इस बार उम्र दराज होने के चलते खतरे में है। उनका ये बयान विधान सभा चुनाव की बिसात बिछने से पहले आया था ।

पारस जैन ने उम्र के फैक्टर के चलते उम्मीद की जा रही थी कि इस बार उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बदला जा सकता है. इस सीट पर कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. विधायक जैन शिवराज सरकार में कई मंत्री पद पर भी रह चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी का इस सीट पर महिला प्रत्याशी माया त्रिवेदी से कड़ा मुकाबला है.इसके बाद भी पारस जैन ने अपना एक वीडियो वायरल कर  सभी को चौंका दिया जिसमे वे जिम में वर्कआउट करते नजर आरहे है इस वीडियो को वायरल करके पारस जैन ने एक बार फिर अपनी ताल ठोंक दी है 

73 वर्षीय विधायक पारस चंद्र जैन मध्यप्रदेश विधानसभा में उज्जैन उत्तर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, वह वर्ष 1990, 1993, 2003, 2008 और 2013 और 2018 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से 6 बार निर्वाचित हुए हैं। वह मध्य भारत में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। 2005 से 2018 तक, वह वन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग सहित विभिन्न विभागों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रहे हैं। वहीं 2016 के कैबिनेट में ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। वर्ष 1998 पारस जैन कांग्रेस पार्टी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र भारती से विधानसभा चुनाव हारे थे।

Leave a reply