विधानसभावार ईवीएम एवं वीवीपेट 19 अक्टूबर को वितरित होगी
उज्जैन 17 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के
पदाधिकारियों के समक्ष विधानसभा निर्वाचन हेतु ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाईजेशन 16
अक्टूबर को प्रशासनिक संकुल भवन के तृतीय तल पर किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम उपस्थित थे। प्रथम रेण्डमाईजेशन के पश्चात गुरूवार 19
अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर स्थित जिला स्तरीय स्ट्रांग
रूम को खोलकर विधानसभावार आवंटित ईवीएम एवं वीवीपेट को विधानसभा क्षेत्रवार वितरित की
जायेगी। अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने इस सम्बन्ध में मान्यता
प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि आप स्वयं अथवा अपने अधिकृत
प्रतिनिधि को 19 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित जिला स्तरीय
स्ट्रांग रूम पर उपस्थित हों।