जिले में ऐसे मतदान केन्द्र, जिनकी निगरानी वेब कास्टिंग से कराई जाना है उनकी जानकारी तत्काल भेजी जाये -उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
उज्जैन 17 अक्टूबर। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री सुरभि तिवारी ने प्रदेश के समस्त
कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि उनके जिले में ऐसे मतदान केन्द्र,
जिनकी निगरानी वेब कास्टिंग के माध्यम से कराई जाना है, उनके विधानसभा क्षेत्र का नाम, वेब
कास्टिंग कराये जाने वाले मतदान केन्द्र का नाम, संख्या और लोकेशन सम्बन्धी जानकारी
www.ceomadhyapradesh.nic.in पर तत्काल अंकित/दर्ज करें। साथ ही जिले में उनके द्वारा
चिन्हित नाकों (चेकपोस्ट) जहां निगरानी का कार्य वेब कास्टिंग द्वारा किया जायेगा, उसका विवरण
जैसे- नाम, स्थान, थाना क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र का नाम आदि विवरण पृथक से पत्र सहित 18
अक्टूबर तक अनिवार्यत: उपलब्ध करायें।