top header advertisement
Home - उज्जैन << BJP पार्षद निर्मला परमार और पति के खिलाफ FIR दर्ज

BJP पार्षद निर्मला परमार और पति के खिलाफ FIR दर्ज


पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार के खिलाफ नायब तहसीलदार अनिल मोरे की शिकायत पर थाना माधव नगर में एफआईआर दर्ज की गई।। एक दिन पहले ही वार्ड में पार्षद ने मतदाताओं को खाद्य सामग्री का वितरण किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ था। इसके बाद शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची थी।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद वायरल हुए वीडियो के आधार पर भाजपा के उज्जैन दक्षिण से उम्मीदवार डॉ. मोहन यादव द्वारा खाद्य सामग्री और घडी बांटने के आरोप लगे थे जिसके बाद कांग्रेस नेता अजित सिंह ने इस पर अप्पति लेते हुए चुनाव आयोग को मामले में सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी , जिस पर कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार मोरे ने माधव नगर थाने में धारा 171 और 188 में एफआईआर दर्ज कराई है।

खाद्य सामग्री मैदा, रवा, तेल, शक्कर और उपहार का वितरण वार्ड 53 में पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार ने किया था। शिकायत के बाद मंगलवार को दक्षिण के आरओ धीरेंद्र पाराशर ने वार्ड-53 की पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद मंगलवार शाम को एफआइआर दर्ज कर ली गई।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने सोमवार रात को वीडियो फोटो जारी कर उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। कांग्रेस नेता अजित सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री यादव के समर्थकों द्वारा वार्ड 45 एवं 53 में घरों पर जाकर राशन सामग्री बांटी गई है। भाजपा की पार्षद निर्मला पति करण परमार के माध्यम से खाने पीने की सामग्री के साथ अन्य उपहार घरों तक पहुंचाए गए हैं।

Leave a reply