top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर कार्यालय खाद्य में एक वर्ष के लिये चारपहिया वाहन उपयोग हेतु दरें आमंत्रित

कलेक्टर कार्यालय खाद्य में एक वर्ष के लिये चारपहिया वाहन उपयोग हेतु दरें आमंत्रित


उज्जैन 17 अक्टूबर। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई द्वारा जानकारी दी गई कि
कलेक्टर कार्यालय खाद्य में कार्यालयीन उपयोग हेतु एक वर्ष के लिये चारपहिया वाहन
बोलेरो/अर्टिगा/XL-6/इनोवा अथवा समकक्ष वाहन हेतु निर्धारित प्रारूप में अमानत राशि 10 हजार रुपये
के साथ सीलबन्द लिफाफे में दरें आमंत्रित की गई हैं। निविदा प्रपत्र राशि 500 रुपये नगद भुगतान
कर कोठी पैलेस स्थित कलेक्टर कार्यालय खाद्य से 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक प्राप्त किये
जायेंगे। साथ ही 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे निविदाकर्ताओं एवं समिति के समक्ष निविदाएं खोली
जायेंगी।

Leave a reply