चोरी और हत्या के केस सुलझाने वाली डॉली का निधन
उज्जैन पुलिस के साथ काम करने वाली डॉली का सोमवार रात निधन हो गया ,डॉली ने कई चोरी और हत्या की वारदातों को पुलिस के साथ मिलकर काम किया और आरोपी तक पहुंचाने में पुलिस की मदद भी की थी।
उज्जैन पुलिस के साथ डॉगी डाली ने सन 2018 फरवरी से काम करना शुरू किया था। कई बड़े केस में ट्रेकर की भूमिका निभाने वाली डॉली का 7 वर्ष 3 माह की उम्र में हृदय रोग से देहांत हो गया। डॉली की मौत की खबर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस डॉग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पुलिस लाईन में पुलिस डॉग को सलामी देकर मौन रखा गया। पुलिस डॉग डॉली पिछले दो महीने से हृदय रोग से ग्रसित थी जिसका पहले उज्जैन तथा बाद में इंदौर इलाज चला। मंगलवार को डॉली का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस लाइन परिसर में दफनाया गया।
हैदराबाद में ट्रेनिंग लेकर आई थी डॉली-
पुलिस डॉग डोली का जन्म जुलाई 2016 में हुआ जो के पुलिस विभाग में दिसंबर 2016 में आ गई हैदराबाद में ट्रेनिंग के पश्चात 2018 में उज्जैन जिला पुलिस बल को ज्वाइन किया । पुलिस विभाग में डोली ने ट्रैक्टर के रूप में कार्य करके अनेक चोरियां मर्डर एवं अन्य अपराधों को ट्रैक किया।