top header advertisement
Home - उज्जैन << त्यौहारों के दौरान जिले में प्रभावशील आचार संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये

त्यौहारों के दौरान जिले में प्रभावशील आचार संहिता का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये


उज्जैन 17अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में शान्ति समिति की बैठक आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न हुई। बैठक में निर्देश दिये गये कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले में प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का त्यौहारों के दौरान अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये। आमजन भी आचार संहिता का पालन करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रमुख मन्दिरों के रास्ते जहां भी खराब हों, उन्हें दुरूस्त किया जाये। अधिकारीगण नवरात्रि पर्व के दौरान जिन मन्दिरों में अधिक भीड़ रहती है, वहां की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें, ताकि भीड़ का प्रबंधन किया जा सके।

बैठक में जानकारी दी गई कि हरसिद्धि मन्दिर के आसपास से अतिक्रमण हटा दिया गया है तथा श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिये निरन्तर मॉनीटरिंग की जा रही है।

Leave a reply