top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान दिवस के दिन निर्वाचन कर्त्तव्य पर लगे हुए अधिकारियों के साथ सहयोग करें आयोजकों को चाहिये कि जुलूसों में टकराव न हो और यातायात को बाधा न पहुंचायें

मतदान दिवस के दिन निर्वाचन कर्त्तव्य पर लगे हुए अधिकारियों के साथ सहयोग करें आयोजकों को चाहिये कि जुलूसों में टकराव न हो और यातायात को बाधा न पहुंचायें


उज्जैन 17 अक्टूबर। सभी राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को चाहिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि मतदान शान्तिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से हो और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी परेशानी या बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। निर्वाचन कर्त्तव्य पर लगे हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सहयोग करने के निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिये हैं। राजनैतिक दल/अभ्यर्थी अपने प्राधिकृत कार्यकर्ताओं को उपयुक्त बिल्ले या पहचान-पत्र दें।

मतदाताओं को उनके द्वारा दी गई पहचान पर्चियां सादे कागज पर होंगी और उन पर कोई प्रतीक या अभ्यर्थी का नाम या दल का नाम नहीं होगा। मतदान के दिन और उसके पूर्व के 48 घंटे के दौरान किसी को शराब पेश या वितरित नहीं करें। राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा मतदान केन्द्रों के निकट लगाये गये कैम्पों के नजदीक अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न होने दें, जिससे दलों और अभ्यर्थियों के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में आपस में मुकाबला और तनाव न होने पाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि अभ्यर्थियों के कैम्‍प साधारण हो, उन पर कोई पोस्टर, झंडे, प्रतीक या कोई अन्य प्रचार सामग्री प्रदर्शित न की जाये। कैम्पों में खाद्य पदार्थ पेश न किये जायें और भीड़ न लगाई जाये। मतदान के दिन वाहन चलाने पर लगाये जाने वाले निर्बंधनों का पालन करने में प्राधिकारियों के साथ सहयोग करें और वाहनों के लिये परमिट प्राप्त कर लें तथा उन्हें उन वाहनों पर ऐसे लगा दें, जिससे वे साफ-साफ दिखाई दें।

Leave a reply