निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा निर्वाचन हेतु ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाईजेशन हुआ
उज्जैन 17 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम की उपस्थिति में सोमवार 16 अक्टूबर को प्रशासनिक संकुल
भवन के तृतीय तल पर स्थित सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष
विधानसभा निर्वाचन हेतु ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। जिले में कुल
1824 मतदान केन्द्रों के लिये विधानसभावार ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन करने के पश्चात
सम्बन्धित आरओ को आवंटित किया गया। उक्त मशीनों में बीयू, सीयू एवं वीवीपेट का वितरण हुआ,
जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति के पश्चात रेण्डमाईजेशन
कर प्रतियों पर उनके हस्ताक्षर कराये गये।