top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत साइकल रैली निकाली

मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत साइकल रैली निकाली


उज्जैन 17 अक्टूबर। शनिवार को जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत उज्जैन
शहर के 52 स्कूलों से 2332 विद्यार्थियों द्वारा साइकल रैली निकाली गई एवं मुख्य समारोह में
दशहरा मैदान में एकत्रित हुए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार
पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, आयुक्त नगर
निगम श्री रोशन सिंह, डीईओ, डीपीसी, डीपीओ, एडीपीसी, समग्र स्वच्छता प्रभारी, बीइओ, बीआरसी,
प्राचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं एसपी भी अपने निवास से साइकल से 20 बच्चों के साथ साइकल रैली में
शामिल हुए। कलेक्टर ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आप में से कुछ ही वोट के अधिकारी है,
पर आप अपने घर, मोहल्ले, परिचितों को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आपसे
हमें अपेक्षाएं हैं एवं आप ही देश का भविष्य हैं। आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए, आप सभी का
धन्यवाद।
पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। आप ही जागरूकता ला
सकते हैं एवं देश का नेतृत्व भी करेंगे। इसके बाद कलेक्टर ने उपस्थित समुदाय को मतदाता
जागरूकता की शपथ दिलवाई। आभार प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा ने
सभी स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए सभी अतिथियों को आभार प्रदर्शन किया।
सभी अतिथियों ने साइन बोर्ड पर हस्ताक्षर किए एवं सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी लिए।

Leave a reply