घर के बाहर खड़ी BMW कार जली
उज्जैन में घर के बाहर खड़ी BMW कार जलकर कबाड़ हो गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना मंगलवार तड़के 4.30 बजे की है।
शहर के माधव नगर थानाक्षेत्र के फ्रीगंज स्थित एके बिल्डिंग के पास सुनील कोटवानी रहते हैं। जिस समय उनकी कार में आग लगी, तब वे और परिवार के लोग सो रहे थे। बाद में जब देखा तो सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लपटें बिल्डिंग की बालकनी तक पहुंच गईं। इस वजह से घर को भी नुकसान पहुंचा है। कार की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।