top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री मोहन यादव ने बंटवाईं घड़ियां और राशन

मंत्री मोहन यादव ने बंटवाईं घड़ियां और राशन


कांग्रेस ने सोमवार रात वीडियो - फोटो जारी कर उज्जैन दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है।

कांग्रेस नेता अजित सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री यादव के समर्थक ने वार्ड 45 और 53 में घरों पर जाकर राशन सामग्री और घड़ी बांटी। भाजपा की पार्षद निर्मला करण परमार के जरिए खाने - पीने की सामग्री के साथ अन्य उपहार घरों तक पहुंचाए गए हैं। इसका एक वीडियो भी अजित सिंह ने जारी किया है।

उज्जैन दक्षिण सीट के लिए कांग्रेस से दावेदारी कर रहे अजित सिंह ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए उज्जैन दक्षिण से भाजपा के उम्मीदवार मंत्री मोहन यादव ने उपहार और खाद्य सामग्री वितरित की है। यह सामग्री मोहन यादव के समर्थक पार्षद क्षेत्र की जनता तक पहुंचा रहे हैं।

कांग्रेस नेता कहा कि खुले रूप से आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बावजूद इसके चुनाव आयोग मौन है।

वार्ड 45 और 53 में राशन बांटा

अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि वार्ड 45 और 53 में घरों पर जाकर राशन सामग्री बांटी गई है। रहवासियों ने बताया कि भाजपा की पार्षद निर्मला करण परमार के माध्यम से खाने - पीने की सामग्री के साथ अन्य उपहार घरों तक पहुंचाए गए हैं। अजित सिंह ने मोहन यादव की फोटो लगी घड़िया भी बताई, जो आम लोगों को बांटने के लिए पहुंची थी।

Leave a reply