गरबा पंडाल में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक
उज्जैन में लव जिहाद को रोकने के लिए गरबा पंडाल में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आयोजक अपने पंडाल पर बैनर पोस्टर लगा दिया है साथ ही युवकों के आधार कार्ड चेक कर और मस्तक पर तिलक लगाकर पंडाल में प्रवेश दिया जा रहा है।
देश भर में गरबों का रंग चढ़ने लगा है, उज्जैन में भी शहर के अलग अलग इलाकों में माता की आराधना की जा रही है। नानाखेड़ा मैदान में सेवा ही संकल्प संस्कृति संस्थान के आयोजकों ने गरबा पंडाल के मेन गेट पर एक पोस्टर लगा दिया है जिसमें लिखा है कि गैर हिन्दुओं का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित है। गरबे के दौरान आयोजक युवतियों के साथ इसी तरह का बैनर पोस्टर हाथों में लेकर मंच पर से आम लोगो को भी इस बात का सन्देश दे रहे है। इस दौरान गरबा देखने आए कई लोगो ने इस निर्णय का ताली बजाकर स्वागत किया।
आधार चेक और तिलक लगाकर मिल रहा प्रवेश -
सेवा ही संकल्प संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हम किसी जाती का विरोध नहीं कर रहे ,लेकिन माता की आराधना में गरबा पंडाल में लव जिहाद और अन्य वैमनस्य फैलाने आ रहे लोगो को इंट्री नहीं मिले इसके लिए आधा दर्जन लोगो की टीम लगा रखी है जो पंडालों में प्रवेश करने वालो को तिलक लगा रही है साथ ही उनका आधार कार्ड चेक कर उनको प्रवेश दे रही है।