top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये

निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये


उज्जैन 16 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासनिक
संकुल भवन के तृतीय तल पर स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम मशीनों की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देकर
प्रशिक्षित किया जाये। एक चेकलिस्ट तैयार कर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करें। निर्वाचन से
सम्बन्धित शिकायतों का चौबीस घंटे के अन्दर उनका त्वरित निराकरण किया जाये। किसी अधिकारी
के पास शिकायतकर्ता दूरभाष पर कोई शिकायत करता है तो उसको संतोषजनक प्रत्युत्तर दिया जाये।
किसी भी प्रकार की शिकायत हल्के में न लें।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श
आचार संहिता का अनिवार्य रूप से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पालन कराया जाना सुनिश्चित
करें। आदर्श आचार संहिता में जीरो टॉलरेंस होना चाहिये। अगर कहीं किसी के विरूद्ध एफआईआर
दर्ज हो सके तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने समस्त आरओ को
निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में की जा रही कार्यवाहियों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराई जाना
सुनिश्चित करें। नाम निर्देशन-पत्र लेने की तिथि से निर्वाचन के काम बढ़ेंगे, इसलिये अधिकारी
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत समय पर सौंपे गये दायित्वों को पूरा किया जाये। बैठक में
निर्देश दिये कि आरओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली आमसभा, रैलियों की वीडियोग्राफी,
फोटोग्राफी करायें और स्टार प्रचारकों की आमसभा पर विशेष ध्यान दिया जाये।

Leave a reply