सामग्री वितरण करने की तिथि निर्धारित
उज्जैन 16 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन अन्तर्गत मतदान दलों, मतगणना आदि के दौरान
लगने वाले प्रारूप, लिफाफे, प्रपत्र आदि सूची अनुसार उपलब्ध कराई जाना है। इसके लिये विधानसभा
क्षेत्रवार तिथि निर्धारित की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे
ने सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ को निर्देश दिये हैं कि वे संसाधन के साथ अधिकृत
अधिकारी/कर्मचारी को नियुक्त कर निर्धारित तिथि में पीजीबीटी छात्रावास दमदमा पर उपस्थित होकर
उन्हें सूचित कर सामग्री प्राप्त करें।
नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र की सामग्री आज मंगलवार 17 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे
से वितरित की जायेगी। महिदपुर के लिये आज 17 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से सामग्री वितरण की
जायेगी। अगले दिन तराना की सामग्री प्रात: 10.30 और घट्टिया की दोपहर 2 बजे वितरित की
जायेगी। उज्जैन उत्तर के लिये 19 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे, उज्जैन दक्षिण की सामग्री दोपहर
एक बजे तथा बड़नगर विधानसभा क्षेत्र की सामग्री अपराह्न 3 बजे से वितरित की जायेगी।