top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम आयुक्त ने की विभिन्न विभागों के समीक्षा

निगम आयुक्त ने की विभिन्न विभागों के समीक्षा


उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम के लेखा, स्टोर एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा करते हुए विभागों से संबंधित कार्यो की जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देशित किया कि निगम की आय वृद्धि के साथ ही व्ययों में कमी हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
 निगम आयुक्त द्वारा लेखा विभाग से संबंधित कार्यो पर समीक्षात्मक चर्चा करते हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्राप्त किया एवं निर्देशित किया कि निगम की आय बढ़ाने का प्रयास करें, साथ ही व्यय में मितव्ययता हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। स्टोर विभाग के कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि मांग को ऑनलाईन करें साथ ही सामग्री मांग पर नियंत्रण रखे तथा नियमों का पालन करें। जनसंपर्क विभाग से संबंधित कार्यो जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि निगम के कार्यो के साथ ही विधान सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जनजागरण गतिविधियों का भी प्रचार प्रसार किया जाए।
बैठक मंे अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply