स्कूली बच्चों से भरी मैजिक, टवेरा और बस टकराई
देवास रोड पर ओवरटेक करने के चक्कर में तीन वाहन आपस में टकरा गए। जिससे मैजिक में सवार दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें मैजिक का ड्राइवर तेज गाडी चलता हुआ ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। जिसके कारण हादसा हुआ।
शहर के थाना नागझिरि क्षेत्र अंतर्गत देवास मार्ग पर निर्मला कान्वेंट स्कूल के सामने सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए। दरअसल टवेरा वाहन देवास की और से उज्जैन आ रहा था। जबकि पोदार इंटरनेशनल स्कूल की बस और बच्चों से भरी मैजिक उज्जैन से बच्चों को छोड़ने उनके घर की और जा रही थी। इस बीच दो मैजिक ड्राइवर ने स्कूल बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिसमें पहली गाडी तो निकल गई। लेकिन पीछे से आ रही स्कूली बच्चे से भरी हुई मैजिक गाडी सामने से आ रही है टवेरा से टकरा गई। जिससे दो बच्चे गोरिष्ठा पिता नीलेश प्रजापति उम्र 05 वर्ष दताना निवासी और रियांशी पिता राजेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 06 वर्ष केजी सेकंड दताना गंभीर घायल है।