गरबों का समय बढ़ाने की मांग, पहले दिन बड़ी संख्या में माँ की अराधना करने पहुंची युवतियां
15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक किया जा रहा है। माँ की आराधना करने के लिए बड़ी संख्या में युवतियों ने गरबो में भाग लिया तो वही बड़ी संख्या में लोग गरबे देखने भी पहुंचे।
नवरंग सांस्कृतिक संस्था में भव्य पारम्परिक गरबो के साथ ही राजस्थानी, साऊथ इंडियन, बंगाली, काठियावाड़ी आदि गरबा रास और लोकनृत्य की भी प्रस्तुतियो के माध्यम से माता की नौ दिन तक अराधना की जाएगी। संस्था के कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि नवरंग सांस्कृतिक संस्था के भव्य आयोजन में आचार संहिता के पालन के साथ मां की आराधना और शक्ति की स्थापना की गई। अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर गरबा रात 8 बजे प्रारंभ होकर प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित हो रहा है।