तपोभूमि पर नौ दिन विधान, आखिरी दिन विश्व शांति महायज्ञ करेंगे
इंदौर रोड स्थित श्री महावीर तपोभूमि पर नवरात्रि महापर्व मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत नौ दिनों तक अलग-अलग विधान किए जाएंगे। आखिरी दिन विश्वशांति के लिए महायज्ञ में बड़ी संख्या में समाज के लोग सहभागिता करेंगे। संपूर्ण धार्मिक आयोजन श्री महावीर तपोभूमि प्रणेता आचार्य प्रज्ञासागरजी महाराज के आशीर्वाद से आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन के पहले दिन चार पुण्यार्थियों संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन परिवार, कोषाध्यक्ष इंद्रमल अर्पित जैन परिवार, अनिल जैन बुखारिया परिवार व शैलेंद्र शाह परिवार ने श्री कलीकुंड पारसनाथ विधान का लाभ लिया। विधान की शुरुआत मंगल ध्वजारोहण, प्रथम अभिषेक और शांति धारा इंद्रमल अर्पित का लाभ जैन परिवार ने प्राप्त किया।