नवरात्रि पर त्रिवेणी संग्रहालय में सजी राजस्थानी शैली में तैयार देवी के चित्रों की प्रदर्शनी
माता की आराधना के पर्व नवरात्रि पर इस बार भक्तों को त्रिवेणी संग्रहालय में भगवती देवी के विविध स्वरूपों में तैयार किए विशेष चित्र भी देखने को मिलेंगे। नवरात्रि पर त्रिवेणी संग्रहालय में राजस्थानी शैली में तैयार किए गए लगभग 80 चित्रों की यह खास प्रदर्शनी लगाई गई है।
नवरात्रि के प्रथम दिन रविवार से इस चित्र प्रदर्शनी शुरुआत हो गई। दुर्गा सप्तशती में वर्णित भगवती देवी के विविध स्वरूपों पर आधारित यह चित्र प्रदर्शनी भक्तों के साथ संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित कर रही है। संग्रहालय के आदित्य चौरसिया ने बताया राजस्थानी शैली में जयपुर के कलाकार कैलाशचंद्र शर्मा के माध्यम से इन चित्रों का अंकन कार्य किया है। कथाओं में वर्णित देवी के विविध स्वरूपों को सबसे पहले चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित करने का कार्य करवाया गया था।
वर्ष 2017-18 में तैयार हुए इन चित्रों की यह प्रदर्शनी करीब पांच साल बाद नवरात्रि के विशेष अवसर पर संग्रहालय में लगाई गई है। प्रत्येक चित्र के नीचे उसकी सारांशित व्याख्या के साथ नाम व संदर्भ को भी विशेष रूप से पट्टिका लगाकर प्रदर्शित किया गया है, जिससे इन चित्रों में देवी स्वरूपों का दर्शन करने वाले भक्तजन संबंधित चित्र के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।