चिकित्सा शिविर में जैन समाज के 500 लोगों का हेल्थ कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन
उज्जैन | श्री महावीर सेवा प्रकल्प समिति ने रविवार को नानाखेड़ा स्थित अवंतिका हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
शिविर में अस्पताल के डॉक्टर्स ने परीक्षण किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा दुबे ने हृदय रोग से संबंधित जानकारी व समाजजन को कैसी लाइफ स्टाइल हो, इस संबंध में बताया। श्री महावीर सेवा प्रकल्प समिति के अध्यक्ष सुशील सेठिया के अनुसार जेआरएफ हैदराबाद (इंदौर चैप्टर) के मनोज मारू ने हेल्थ कार्ड के 500 रजिस्ट्रेशन किए। हेल्थ कार्ड से समाज के 2500 लोग लाभान्वित हुए। मारू ने बताया जल्द ही समाज बंधुओं को डिजिटल कार्ड प्राप्त हो जाएंगे।