उज्जैन विकास प्राधिकरण के तत्कालीन CEO समेत 9 पर केस
उज्जैन विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ सोजान सिंह रावत उनके ससुर समेत 9 अधिकारियों कर्मचारियों पर लोकायुक्त में केस दर्ज किया गया। मामला 2021 में लगे आवास मेले के दौरान पद के दुरुपयोग एवं बेनामी संपत्ति खरीदवाने के मामले में शिकायत की गई थी।
उज्जैन विकास प्राधिकरण में कर्मचारी कोटे की आड़ में भूखंड आवंटन गड़बड़ी को लेकर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की गई थी। सोजान सिंह फिलहाल नर्मदापुरम में सीईओ के पद पर पदस्थ हैं। उनके ससुर महावीर सिंह समेत प्राधिकरण के 9 अधिकारी एवं कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता राहुल कटारिया ने बताया कि साल 2021 में लगे आवास मेले के दौरान बीपीएल कार्ड धारक और विकास प्राधिकरण का दैनिक वेतन भोगी मनीष यादव के नाम से त्रिवेणी विहार में HIG केटिगरी का करीब एक करोड़ से अधिक की कीमत का प्लॉट 25 लाख में दे दिया था।
खास बात है कि 25 लाख का भुगतान प्राधिकरण के सीईओ रावत के ससुर महावीर सिंह के खाते से हुआ था। इसे लेकर की गई शिकायत में लोकायुक्त ने विकास प्राधिकरण के तत्कालीन CEO सोजान सिंह रावत समेत प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री विनोद सिंघई, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार, नितिन यादव मुकेश सोलंकी, ऑडिटर सौरभ कुमार दोहरे, सम्पदा अधिकारी जयदीप शर्मा, महावीर सिंह यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।