जूना सोमवारिया में भीषण आग से अफरा तफरी
उज्जैन शहर के थाना जीवजीगंज क्षेत्र अंतर्गत जूना सोमवारिया में शनिवार शाम को रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाते इससे पहले आग पास की लकड़ी के गोदाम तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल को भारी मशक्क्त का सामना करना पड़ा।
शहर के हेला जमात खाना के सामने रुई का गोदाम संचालन करने वाले इरफ़ान मंसूरी का है। शनिवार शाम सबसे पहले इन्हीं के गोदाम में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़िया मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू पाते उससे पहले पास ही में लकड़ी के गोदाम में आग पहुंच गई। इस गोदाम के संचालक अफजल के भाई फारुख ने बताया कि लकड़ी और भंगार कुल तीन गोदाम रुई के गोदाम के पास है। आस पास कई मकान भी बने है। रुई के गोदाम में लगी आग बेकाबू होती गई और पास में लकड़ी गोदाम तक फैल गई। गनीमत रही आग लगी उस वक़्त कोई भी मजदूर गोदाम में नही था सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मौके पर पहुंची एक दर्जन से अधिक दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो आग भंगार के गौदाम और आस पास के मकानों तक पहुंच जाती। आगजनी का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग से नुकसान का आंकलन भी नहीं हो पाया है।