मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने वीसी के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन की प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
उज्जैन 14 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज दोपहर में भोपाल
वीसी के माध्यम से प्रदेश के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रदेश के समस्त
विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों को निर्वाचन की प्रक्रियाओं एवं आयोग के दिशा-निर्देशों के
तहत आवश्यक निर्देश दिये और कहा गया कि इस बार विधानसभा निर्वाचन में वरिष्ठ नागरिकों
(80 वर्ष से अधिक आयु), निर्वाचन नामावली में इंगित दिव्यांगजनों और कोविड-19 के संदिग्ध एवं
प्रभावित व्यक्ति की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के जरिये मतदान के लिये
संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत निर्वाचन आयोग के द्वारा व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था उक्त
व्यक्तियों के लिये डाक मतपत्र के माध्यम से की गई है। इस कार्यवाही में सावधानीपूर्वक आयोग के
दिशा-निर्देशों के तहत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। वीसी में उज्जैन जिला कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम, जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री एमएस कवचे तथा जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के आरओ उपस्थित थे।