top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवादादात/प्रतिनिधियों के पास बनाने के लिये जानकारी उपलब्ध कराने की आज अन्तिम तिथि

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवादादात/प्रतिनिधियों के पास बनाने के लिये जानकारी उपलब्ध कराने की आज अन्तिम तिथि


उज्जैन 14 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के
लिए केवल प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के तय संवाददाता/प्रतिनिधियों के मीडिया पास  बनाने के
लिए संस्थान के नवीनतम नियुक्ति पत्र की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज के चार नवीनतम रंगीन
फोटोग्राफ आज शनिवार 14 अक्टूबर सायं 5 बजे तक संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय, उज्जैन में
अनिवार्य रूप से जमा कराये जाने का अनुरोध है। उक्त सभी मीडिया पास राज्य निर्वाचन आयोग से
बनकर आयेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तय संवाददाता/प्रतिनिधि, फोटोग्राफर एवं
कैमरामेन के लिए संस्थान का वर्ष 2023 का नियुक्ति पत्र देना होगा। फोटो के पीछे अपना नाम और
पदनाम अवश्य लिखा जाये। एक संस्थान से केवल एक पत्रकार का ही मीडिया पास बनाया जायेगा।
नियुक्ति पत्र एवं फोटो कार्यालय में पदस्थ श्री संजय ललित (9424039207) और श्री अनिकेत शर्मा
(9755595752) के पास जमा किए जाएंगे। तहसील स्तरीय पत्रकारों के लिए केवल मतदान दिवस/
मतदान केंद्र के लिए पास बनाए जाएंगे। केवल दैनिक समाचार पत्रों/सेटेलाइट न्यूज चैनलों के
प्रतिनिधियों के ही मीडिया पास बनाये जायेंगे।

Leave a reply