उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार को शाम 5-00 बजे होगा
उज्जैन- चुनाव संयोजक डॉ. प्रभुलाल जाटवा ने बताया मुंज मार्ग फ्रीगंज अपना चैनल कार्यालय के पास होने वाले शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, कवि डॉ. सत्यनारायण सतन तथा विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक पारस जैन, पूर्व सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया] नगर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, म.प्र. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की गई है।