top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान की हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपित गिरफ्तार

किसान की हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपित गिरफ्तार


उज्जैन। जमीन विवाद को लेकर ग्राम पिपलियाटा में एक किसान की 14 अगस्त को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक व आरोपितों के बीच पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने दो आरोपिताें सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुरुवार को पुलिस ने मामले में पांच हजार रुपय के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है।बता दें कि शंकर पुत्र सिद्धू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पिपलियाटा का गांव के ही बहादुरसिंह से पांच बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने शंकरसिंह के पक्ष में फैसला दिया था। 14 अगस्त को तहसीलदार व अन्य अधिकारी शंकरसिंह को जमीन पर कब्जा दिलवाने के लिए आए थे।जमीन की नपती करवाने के बाद कब्जा दिलाकर सभी अधिकारी चले गए थे। आरोप है कि इसके बाद बहादुरसिंह, बालूसिंह, इंदरसिंह व अन्य ने शंकरसिंह पर हमला कर दिया तथा उसके जमकर पीट दिया। घायल अवस्था में लेकर शंकर को उसके स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Leave a reply