top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में नकली नोट चलाने वाले तीन गिरफ्तार, 40 हजार देकर लेते थे एक लाख की फेक करेंसी

उज्जैन में नकली नोट चलाने वाले तीन गिरफ्तार, 40 हजार देकर लेते थे एक लाख की फेक करेंसी


नकली नोट के मामले में नीलगंगा पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लाख पांच हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इनमें बंद हो चुके दो हजार रुपये के 101 नोट तथा पांच सौ रुपये के सात नोट शामिल हैं। इंदौर पुलिस ने छह दिन पूर्व नकली नोट छापने वाली गैंग को गिरफ्तार किया था। गैंग के ही एक सदस्य ने उज्जैन में अपने दोस्त को नकली नोट दिए थे।पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि इंदौर पुलिस ने नकली नोट छापने वाली जिस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, उसमें शामिल एक बदमाश हिमांशु कौशल उज्जैन के गउघाट क्षेत्र में रहता है। उज्जैन में उसने अपने दोस्त लोकेश वर्मा निवासी गउघाट कालोनी को भी नकली नोट दिए हैं। इस पर पुलिस ने लोकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसके घर से नकली नोट बरामद हुए थे। पूछताछ में लोकेश ने अपने साथी प्रहलाद निवासी ग्राम आरोलिया जस्सा उन्हेल तथा सुरेश राठौर निवासी इलाहीपुरा के नाम भी पुलिस को बताए थे। पुलिस ने सुरेश व प्रहलाद को भी गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों ने पूछताछ में कबूला है कि वह करीब दो लाख रुपये के नकली नोट मार्केट में चला चुके हैं।

Leave a reply