कोर्ट में निगम ने केस जीता
मक्सी रोड स्थित 100 करोड़ से अधिक की बेशकीमती जमीन का कोर्ट से लिखित आदेश मिलने के बाद निगम ने जमीन को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार रात निगम ने जमीन पर निगम का बोर्ड लगाया और एक दो दिन में जमीन से 35 अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस बंदोबस्त की आवश्यकता होगी, जो मिलते ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने यहां 11 किरायेदारों को विधिवत हटाने की बात भी आदेश में लिखी है।
निगम अफसरों ने इन किरायेदारों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके बाद इन्हें भी हटाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस जमीन के आधे हिस्से पर मक्सी रोड सब्जी मंडी है और बाकी हिस्से पर कुछ अवैध कब्जा और 11 किरायेदार रह रहे हैं। अवैध कब्जे में लोगों ने यहां 35 से अधिक दुकानें, गोदाम और मैरिज गार्डन बना रखे हैं।
निगम के अधिकारी शनिवार को ही अवैध कब्जा हटाने का मन बना चुकी है लेकिन संभावना है कि सर्वपितृ अमावस्या होने के चलते पुलिस मिलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में यह कार्रवाई एक दिन आगे बढ़ सकती है। वहीं निगम ने उन 11 किरायेदारों को भी नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनका उल्लेख कोर्ट में आदेश में है कि इन्हें विधिवत हटाने की कार्रवाई की जाए। मतलब, नोटिस देकर खुद हटने के लिए समय दिया जाए और फिर आगे की कार्रवाई की जाए।
कोर्ट से आदेश मिल गया है। उस हिसाब से अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई पुलिस मिलते ही कर दी जाएगी। 11 किरायेदारों को भी नोटिस दिए जा रहे हैं।
रोशनकुमार सिंह, आयुक्त, नगर निगम