top header advertisement
Home - उज्जैन << अमावस्या पर त्रिवेणी में कल रात से लगी श्रद्धालुओं की भीड़

अमावस्या पर त्रिवेणी में कल रात से लगी श्रद्धालुओं की भीड़


प्रसिद्ध श्री नवग्रह शनि मंदिर त्रिवेणी पर शनिचरी अमावस्या व आज पितृ अमावस्या के लिए प्रशासन की टीम ने मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की है। इस बार श्रद्धालु शनि मंदिर के गर्भगृह में नही जा सकेगेंं। मंदिर के बाहर ही तेल चढ़ाने के लिए पात्र रखा गया है। शनि देव व नवगृह के बाहर से दर्शन कर रवाना हो रहे है । वहीं घाट पर भी महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग फव्वारें लगाकर स्नान की व्यवस्थाएं की है जिसमे वे सुचारु रूप से घाट पर स्नान कर रहे है सुबह से ही श्रद्धालुओ का आना लगा हुआ है । इस बार करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।

इंदौर रोड स्थित नवग्रह शनि मंदिर में 14 अक्टूबर आज  शनिचरी अमावस्या पर बड़ी संख्या में देश भर के ग्रामीण व शहरी श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए उज्जैन देर रात से आरहे है । लिहाजा प्रशासन ने सुविधा पूर्वक दर्शन कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है।  त्रिवेणी घाट पर फव्वारे से स्नान की व्यवस्था के लिए महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है। साथ ही महिलाओं को वस्त्र बदलने, पनौती के रूप में पुराने वस्त्र और जूते छोडऩे के लिए अलग स्थान तय किया है। श्रद्धालुओं को नदी में जाने से रोकने के लिए बेरिकेट्स लगाए है। वहीं मुख्य सड़क से मंदिर परिसर में 2 स्तर पर बैरिकेटिंग की गई है, जिसमें एक और से श्रद्धालु घाट पर स्नान के लिए जाएंगे और दर्शन के बाद बाहर आएंगे। इसी तरह दूसरे बेरिकेट्स से वे श्रद्धालु जाएंगे जो केवल शनिदेव के दर्शन करने के लिए आरहे है । प्रशासनिक पूजन  के  बाद आधी रात से ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान और दर्शन का क्रम शुरू हो गया । नवग्रह शनि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।

Leave a reply