top header advertisement
Home - उज्जैन << नए प्रावधान की आड़ में लोग कनेक्शन से वंचित

नए प्रावधान की आड़ में लोग कनेक्शन से वंचित


पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण केंद्र की गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली की खपत यानी घर में उपयोग होने पर उपभोक्ता को केवल बिजली का फ्लैट बिल 100 रुपए का देना है और 150 यूनिट तक की खपत होने पर करीब 500 की सब्सिडी मिलती है, जिसमें 950 रुपए तक का बिल होने पर सब्सिडी करीब 500 रुपए मिलने से बिल की राशि घटकर 450 रुपए हो जाती है।

अटल गृह ज्योति योजना वर्ष-2022 में लागू की गई थी, जिसका उद्देश्य बिजली की बचत व खपत कम करना और लोगों को सस्ते दामों पर बिजली उपलब्ध करवाना है। इससे कि बढ़ती महंगाई के बीच में लोगों पर बिजली बिलों का भार नहीं आए। इसके अंतर्गत लोग बिल कम करने के लिए बिजली का कम उपयोग करेंगे, जिसमें उन्हें बिजली सब्सिडी दर पर दी जाती है।

योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर 100 रुपए का ही बिल आता है। सब्सिडी से वंचित करने के लिए बिजली कंपनी ने नया फार्मूला बना लिया है। इसके अंतर्गत एक ही घर में दो परिवार निवास करते हैं तो बिजली कंपनी की ओर से दूसरा कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।

बिजली कंपनी के अधिकारी उच्च स्तर के आदेश का हवाला देते हुए लोगों को एक ही मकान में दो बिजली कनेक्शन देने से इनकार कर रहे हैं। बिजली कंपनी के महानंदानगर जोन के जेई महेंद्र टाले के अनुसार गृह ज्योति योजना का लाभ लेने के लिए लोग एक मकान में दो कनेक्शन लेना चाहते हैं। वरिष्ठ कार्यालय के आदेश हैं कि मकान के बंटवारे के दस्तावेज लेकर ही नया कनेक्शन दिया जाए, जिसका पालन किया जा रहा है।

Leave a reply