ईवीएम से सम्बन्धित तकनीकी व्यक्तियों का प्रशिक्षण आज
उज्जैन 12 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन में ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 ऑनलाइन ट्रेनिंग
ऑफ डिस्ट्रिक्ट आफिसियल का प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत दिवस दिया गया था।
उक्त प्रशिक्षण में दिये गये निर्देश अनुसार मतदान केन्द्रों को ईएमएस पर अपलोड कर इसका
वेरिफिकेशन करने के साथ ही विभिन्न प्रक्रियाओं के संचालन का प्रशिक्षण जिले की समस्त
विधानसभा से कम से कम 4-4 तकनीकी व्यक्तियों को प्रशिक्षण आज शुक्रवार 13 अक्टूबर को
अपराह्न 3 बजे प्रशासनिक भवन के संकुल में दिया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री एमएस कवचे ने सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये हैं
कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के 4-4 तकनीकी व्यक्तियों को प्रशिक्षण में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि तकनीकी व्यक्ति अपने साथ अपना लेपटॉप तथा स्वयं का डाटा कार्ड साथ
में लेकर प्रशिक्षण में उपस्थित हों।