कलेक्टर ने 9 व्यक्तियों को 6 माह के लिये जिला बदर किया
उज्जैन 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के
9 व्यक्तियों को आगामी छह माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी किये
हैं। जिन 9 व्यक्तियों को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है, उनमें सलमान पिता जब्बार
शाह थाना क्षेत्र पंवासा, गुलशन उर्फ गोपाल पिता राजू ललावत थाना क्षेत्र नीलगंगा, रिजवान हुसैन
उर्फ सरदार पिता अब्दुल खालिक थाना क्षेत्र महाकाल, जावेद उर्फ सोनू पिता लाल मोहम्मद थाना क्षेत्र
महाकाल, जुगल पिता कैलाश नागोरिया थाना क्षेत्र महाकाल, देवेन्द्र उर्फ दादू शुक्ल पिता राजेन्द्र
शुक्ल थाना क्षेत्र खारा कुआ, अजरिया उर्फ अजहर पिता मेहरूद्दीन थाना क्षेत्र जीवाजीगंज, लक्की
पिता रामप्रसाद चौहान थाना क्षेत्र जीवाजीगंज, भीम पिता लालचंद थाना क्षेत्र नीलगंगा शामिल हैं।