थाना माधवनगर पुलिस ने जिला बदर आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किया एक आरोपी को गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर शहर में सक्रिय जिलाबदर, बदमाश, गुण्डों की चैकिंग का अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी माधवनगर एवम् टीम को दिनांक 10.10.23 को चैकिंग के दौरान एक सक्रिय जिला बदर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । जिलाबदर निवासी कंचनपुरा मक्सीरोड उज्जैन को एक वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर किया गया था। आज दिनांक को चैकिंग अभियान के दौरान उक्त जिलाबदर बदमाश को मुखबीर की सूचना पर बालाजी मंदिर के पास मक्सीरोड उज्जैन से जिला बदर उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश से उसकी उपस्थिती के सम्बंध में पुछताछ रही है। बदमाश के विरुद्ध थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक- 524/2023 धारा 14 राज्यसुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक योगेन्द्रसिंह यादव, उनि एडमिरल तोमर, सउनि संतोष राव प्रआर मनीष यादव आर. अमरनाथ, आर. संजय बिजापारी, आर राहुल राव की सराहनीय भूमिका रही ।