top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़े महानगरों के बाद अब धार्मिक नगरी उज्जैन में हो रहे इन दिनों स्टंट के वीडियो यारल

बड़े महानगरों के बाद अब धार्मिक नगरी उज्जैन में हो रहे इन दिनों स्टंट के वीडियो यारल


उज्जैन में दो ऑटो चालक के स्टंट के बाद अब कार चालकों के स्टंट का वीडियो सामने आया है। तीन अलग - अलग कार पर सवार युवक सड़क पर हुड़दंग करते हुए एक - दूसरे से आगे निकलने के लिए स्टंट कर रहे हैं। ये पूरा मामला  इंदौर रोड पर मेघदूत रेस्टोरेंट के आगे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो रात में बनाया गया। तीन कार में कुछ युवक कार की विंडो से बाहर निकलकर स्टंट करने का वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान अन्य वाहन भी आसपास से निकल रहे हैं।इस बिच गनीमत ये रही की किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ वरना स्टंट भारी पड़ सकता था  युवकों के स्टंट कई वाहन चालक सहमे हुए युवकों की कार से आगे निकलने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पीछे चल रही एक कार के ड्राइवर ने तीनों कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद से ही नानाखेड़ा पुलिस स्टंट करने वालों को खोजने का प्रयास कर रही है। हालांकि, वीडियो में कार का नंबर साफ दिखाई नहीं दिया है।

कुछ दिन पहले ऑटो चालक के स्टंट का वीडियो भी सामने आया था

इससे पहले बीते हफ्ते में दो ऑटो चालक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। रिक्शा चालक बेगम बाग़ के पास हरी फाटक ब्रिज और मुरली पूरा रोड पर दो पहियों पर खतरनाक तरीके से जान जोखिम में डालकर ऑटो चलाते हुए स्टंट कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया था। जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने कान पकड़कर माफ़ी मांगते हुए सभी ऑटो वालो से इस तरह के स्टंट नहीं करने की हिदायत भी दी थी। इसके बाद भी ऑटो चालक और अब कार में युवक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे है।

Leave a reply