top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल में शुरू हुआ धर्म, कला व संस्कृति का महापर्व उमा सांझी

महाकाल में शुरू हुआ धर्म, कला व संस्कृति का महापर्व उमा सांझी


 ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में अश्विन कृष्ण एकादशी पर मंगलवार को पांच दिवसीय उमा सांझी महोत्सव की शुरुआत हुई। सुबह पुजारियों ने सभा मंडप में घट स्थापना कर उस विशेष शिला का पूजन किया जिस पर प्रतिदिन सांझी बनाई जाएगी। पहले दिन पुजारी, पुरोहितों ने मिलकर रंगोली के रंग से किलाकोट की सांझी बनाई। शाम को भगवान महाकाल की संध्या आरती के बाद 21 ब्राह्मणों द्वारा वसंत पूजा की गई। पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a reply