उज्जैन शहर में बेलगाम बसें, बेतरतीब संचालन से लोग हो रहे परेशान
उज्जैन शहर में बेलगाम बसों के संचालन से आम लोग खासे परेशान हैं। बस चालक सवारी बैठाने अथवा उतारने के लिए बसों को बीच सड़क पर ही रोक देते हैं। बीते माह बीएसएनएल कर्मचारी को चामुंडा माता चौराहे पर बस चालक ने रौंद दिया था। इसके बाद मचे बवाल पर पुलिस ने बस आपरेटरों की बैठक लेकर नियम-कायदों से बसों के संचालन की हिदायत दी थी। मगर इसके बाद भी चालकों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने से बस आपरेटर निरंकुश हो गए हैं।यही हाल इंदौर रोड का भी है। प्रतिबंध के बाद भी देवासगेट से इंदौर के लिए बसों का संचालन हो रहा है। देवासगेट से बस चलकर रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट, हरिफाटक ब्रिज के ऊपर तथा नीचे रोक देते हैं। इसके बाद नानाखेड़ा से लेकर महामृत्युंजय द्वार तक कई बार बसों को रोका जाता है।