सम्पत्ति विरूपण की नागदा शहरी सीमा में कार्यवाही सम्पादित
उज्जैन 10 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिले की नगरीय निकायों में सम्पत्ति विरूपण की
कार्यवाही की जा रही है। इसी के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद नागदा के कार्यालय परिसर एवं नगर
पालिका परिषद सीमा क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थलों से राजनैतिक दलों के स्लोगन, चिन्ह, व्यक्तिगत
फोटोयुक्त बैनर, पोस्टर्स, दीवार लेखन, टेंकरों पर विधायक आदि के लिखे हुए नाम, जो पूर्व से लगे
हुए थे, उन्हें हटा दिया गया है तथा सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही नागदा नगरीय क्षेत्र की कार्यवाही
सम्पादित कर ली गई है।