एमसीएमसी निगरानी कक्ष एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रारम्भ कलेक्टर ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
उज्जैन 10 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मीडिया
सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के निगरानी कक्ष में कार्य सम्पादन तथा जिला
स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एमसीएमसी कक्ष में
एलईडी टीवी लगाये गये हैं, जिन पर मॉनीटरिंग के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया
है। ये कर्मचारी मॉनीटरिंग के लिये दो शिफ्टों में कार्य करेंगे। एमसीएमसी की मॉनीटरिंग के लिये
प्रथम शिफ्ट प्रात: 9 से अपराह्न 4 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में अपराह्न 4 से रात्रि 11 बजे तक
सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। एमसीएमसी निगरानी कक्ष में नेशनल, प्रादेशिक एवं स्थानीय
टीवी चैनलों की सतत निगरानी रखी जायेगी।
इसी तरह एमसीएमसी निगरानी कक्ष में ही स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया
गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी-
कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
एमएस कवचे, एमसीएमसी की नोडल अधिकारी एवं संयुक्त संचालक जनसम्पर्क सुश्री रश्मि देशमुख,
कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक संचालक कृषि आदि उपस्थित थे।