वीडियोग्राफी, सीसीटीवी एवं वेब कास्टिंग से सम्बन्धित कार्य के लिये अधिकारी नियुक्त
उज्जैन 10 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने
विधानसभा निर्वाचन में वीडियोग्राफी, सीसीटीवी एवं वेब कास्टिंग से सम्बन्धित कार्य के लिये
शासकीय स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजीव पण्ड्या को दायित्व सौंपे हैं।
कलेक्टर ने श्री पण्ड्या को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर से समन्वय स्थापित
कर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरों की मांग प्राप्त करें। आवश्यकता का परीक्षण कर कार्यादेश जारी
कराना एवं समय-सीमा में वीडियो, सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध कराना, स्थापित सीसीटीवी एवं
वीडियोग्राफी का सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह प्रेक्षक के संलग्न किये गये वीडियोग्राफर
की लाइजनिंग आफिसर से प्रमाणित उपस्थिति प्राप्त करें। आयोग के निर्धारित प्रारूप में जानकारी
तैयार कराकर सम्बन्धित आरओ, नोडल आफिसर, लाइजनिंग आफिसर से सत्यापित करवायेंगे।
आरओ/व्यय निगरानी दलों से वीडियोग्राफी कार्य की सीडी प्राप्त कर जिला निर्वाचन को प्रमाण-पत्र के
साथ उपलब्ध करायेंगे। साथ ही समय-समय पर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त आदेश
तत्काल प्रभावशील हो गया है।