निर्वाचन कार्य में लगने वाले अधिकृत वाहनों के लिये जिले में 10 पेट्रोल पम्पों का अधिग्रहण
उज्जैन 10 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को डीजल,
पेट्रोल प्रदान किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निर्वाचन
कार्य में लगने वाले अधिकृत वाहनों को अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी पीओएल पर्ची से डीजल-पेट्रोल
प्रदान किये जाने हेतु जिले में 10 पेट्रोल पम्पों का अधिग्रहण किया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में
आदेश जारी कर दिये हैं।
जनपद पंचायत घट्टिया के मेसर्स सागर चौपाल सुरासा तथा मेसर्स पंजाब ऑटो मोबाइल्स
आगर रोड, जनपद पंचायत महिदपुर के मेसर्स गुरूनानक पेट्रोल पम्प एमआर-5 बायपास रोड एवं
मेसर्स अर्बून्दा पेट्रोलियम सुरासा, जनपद पंचायत तराना के मेसर्स सीपी शाह पेट्रोल पम्प तीनबत्ती
चौराहा एवं मेसर्स नागेश्वर फिलिंग स्टेशन कानीपुरा तराना रोड, जनपद पंचायत बड़नगर के मेसर्स
अल्का ऑटो सर्विस बड़नगर रोड ब्रिज के पास एवं मेसर्स सैफी ऑटोमोबाइल्स नागझिरी और जनपद
पंचायत नागदा-खाचरौद के मेसर्स रूकमणि फिलिंग स्टेशन एमआर-5 मक्सी बायपास रोड एवं मेसर्स
राजनारायण पेट्रोलियम नागदा रोड उज्जैन को अधिकृत किये हैं।